Monday, May 16, 2011

another random one!

आँखों में उनकी
देखा था मैंने
एक वचन
एक सपना
कल के हमारे
आशा एक होने की
आशा साथ निभाने की
आशा
हमारी खुशियों की
किन्तु अचानक
ज़िन्दगी में मेरी
तूफ़ान जो आया
कहर उसका
बहुत ढाया
आशा निराशा
पहचान ना रही
किम्कर्ताव्यविमूध सी
खो गयी
वादियों में उन
सपने जिसके तुमने दिखाए थे
एक पल में बदल गयी
तेरी मेरी कहानी
एक पल में बदल गयी
तेरी मेरी जिंदगानी