धुंदली सी धूप में
कुछ अधूरे अक्षरो की छवि
झिलमिलाने लगी
नन्ही सी
कुछ बूंदो में
बावरे से मन में उठी
कवी की कुछ पंक्तियाँ
पंखो की आहट लिए
आई कोई कोकिला
सिलसिले से है जुड़ी
ऐसी ही कुछ जिन्दगानिया
तुम मुझसे पूछो
मैं तुमसे पुछू
कुछ पन्क्तियो की लडिया
ये बताओ
शब्दो की इन डोर में
कैसे उलझ गये
आज हम तुम
और उलझ गयी
ये जिन्दगानिया
कुछ अधूरे अक्षरो की छवि
झिलमिलाने लगी
नन्ही सी
कुछ बूंदो में
बावरे से मन में उठी
कवी की कुछ पंक्तियाँ
पंखो की आहट लिए
आई कोई कोकिला
सिलसिले से है जुड़ी
ऐसी ही कुछ जिन्दगानिया
तुम मुझसे पूछो
मैं तुमसे पुछू
कुछ पन्क्तियो की लडिया
ये बताओ
शब्दो की इन डोर में
कैसे उलझ गये
आज हम तुम
और उलझ गयी
ये जिन्दगानिया
No comments:
Post a Comment